June 3, 2023
हमर बिलासपुर में बहुत जल्द मिलेगी रेंट ए साइकिल की सुविधा
एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए मिलेगी साइकिल की सुविधा
पांच स्थानों पर बनाया जा रहा स्टैंड
बिलासपुर. शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने के लिए जल्द ही साइकिल की सुविधा शहरवासियों को मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा “रेंट ए साइकिल” योजना शुरू किया जा रहा है। इसके लिए शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर स्टैंड बनाया जा रहा है,जिसमें से रिवर व्यू में स्टैंड बन चुका है बाकि स्थानों पर निर्माण जारी है।
साइक्लिंग स्वास्थ्य के लिए बेहतर है,इसके अलावा बड़ी संख्या में साइकिल का उपयोग पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।इसलिए स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने, पर्यावरण के सरंक्षण और नागरिकों को आवागमन के लिए सहज साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड रेंट ए साइकिल सुविधा शुरू करने जा रही है। इस महीने के अंत तक शहरवेसियों को इसकी सुविधा मिल जाएगी । प्रारंभ में 30 साइकिल से इसकी शुरुआत की जाएगी फिर पब्लिक के रिस्पांस के आधार पर साइकिल की संख्या बढ़ाई जाएगी।
यहां होंगे साइकिल स्टैंड
किराए की साइकिल उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर स्टेशन बनाए जायेंगे. इनमें रिवर व्यू रोड, नेहरू चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक और रेलवे स्टेशन शामिल है। इनमें से रिवर व्यू में स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है और बाकी स्थानों पर स्टैंड बनाया जा रहा है
ऐप के ज़रिए मिलेगी साइकिल,जीपीएस होगा ट्रैक
साइकिल मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध होगी. कोई भी ऐप के जरिए साइकिल बुक कर सकेगा और किराया चुका कर साइकिल का उपयोग कर सकेगा। इसके लिए पास भी बनाया जाएगा,हमेशा साइकिल का उपयोग करने वाले सालाना, छःमासी और एक महीने का कार्ड बनवा सकेंगे। इसके अलावा साइकिल का किराया प्रति 30 मिनट के आधार पर लिया मामूली दर पर लिया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल एप पर साइकिल की उपलब्धता,स्टैंड सभी की जानकारी उपलब्ध होगी। योजना के तहत साइकिलें जीपीएस सिस्टम से लैस होगा जिससे साइकिलों की मानिटरिंग भी की जा सकेगी। साइकिल का उपयोग करने के बाद उसे अगले स्टैंड या फिर उसी स्टैंड पर छोड़ा जा सकेगा जहां से उठाया गया हो।
फिटनेस के साथ सुविधा है उदेश्य-एमडी
एमडी कुणाल दुदावत ने कहा की साइक्लिंग को लेकर लोगों मेः जागरूकता आई है खासकर कोरोना के बाद। शहरवासियों को आवागमन के लिए सहज साधन उपलब्ध कराने के साथ ही फिटनेस के लिए साइक्लिंग को बढ़ावा देना इस योजना का उद्देश्य है।