Sara Ali Khan को फिर चढ़ा रिपोर्टिंग का बुखार, ‘नमस्ते दर्शकों’ कहकर फिर हुईं शुरू


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सारा अक्सर अपना बबली अंदाज सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं. सारा अपने फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें वो रिपोर्टर बनी नजर आती हैं. एक बार फिर सारा ने अपनी एक फनी वीडियो साझा किया है, जिसमें वो काफी मजेदार अंदाज में एक नेचर साइट दिखा रही हैं.

सारा का फनी अंदाज

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पुराने रिपोर्टिंग वाले स्टाइल में ‘नमस्ते दर्शकों’ कहकर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सारा कह रही हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप सुन सकते हैं कि ये है पानी की ध्वनि, ये बहुत खूबसूरत है सो सनी(Sunny), हवा है प्यारी, स्वीट एज हनी. प्लीज लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब अगर आपको लगे कि ये है फनी.’

दिखा रहीं खूबसूरत वादियां

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इसी अंजाद में अपनी कश्मीर वेकेशन से भी कई वीडियो शेयर किए थे. ये वीडियो भी उनकी कश्मीर वेकेशन का ही लग रहा है, जिसमें बर्फ के साथ-साथ बहता हुआ झरना, खूबसूरत पहाड़ों वाली वादियां नजर आ रही हैं. सारा अपने इस वीडियो में नेचर की खूबसूरती को दिखा रही हैं.

सारा ने दिया ये कैप्शन

सारा (Sara Ali Khan) ने अपने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नमस्ते दर्शकों, आप सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. मदर नेचर आपको शुक्रिया.. इस हवा के लिए, उस पानी के लिए जो हम पीते हैं, उस जमीन के लिए जहां हम रहते हैं और उस जिंदगी के लिए जो हम जीते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि काश हम आपके प्रति अधिक आभार, आदर और तारीफ कर पाते.’

इस फिल्म में आएंगी नजर

बता दें, सारा (Sara Ali Khan) आखिरी बार ‘कुली नं. 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. जल्द ही वे अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में नडर आने वाली हैं. सारा बीते दिनों मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इसके अलावा वे अपने परिवार के साथ कश्मीर भी गई थीं, जहां से उनका एक फनी साइड फैंस को देखने को मिला था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!