सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया आत्मीय स्वागत
बिलासपुर/अनिश गंधर्व: जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से आज बिलासपुर सिंधी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक श्री अमर बजाज, संरक्षक श्री कैलाश मलघानी, समिति अध्यक्ष श्री मनीष लाहोरानी, प्रमुख सलाहकार श्री सुनील आहूजा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहन मदवानी एवं स्वास्थ्य प्रभारी श्री संजय मतलानी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर में सिंधी समाज की सामाजिक गतिविधियों, सांस्कृतिक योगदान एवं युवाओं की भागीदारी के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया।
श्री संजय अग्रवाल ने समाज के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि प्रशासन आमजन के हित में समर्पित भाव से कार्य करेगा। उन्होंने समाज के सकारात्मक प्रयासों की सराहना की और आगे भी मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई।
इस भेंट का उद्देश्य न केवल शुभकामनाएं देना था,बल्कि प्रशासन और समाज के बीच सहयोग व समन्वय की भावना को प्रोत्साहित करना भी था। संपूर्ण भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।