November 21, 2024

भारत का गणतंत्र कालजयी है : डॉ.महंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 26 जनवरी “गणतंत्र दिवस” के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है। डॉ. महंत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, संविधान के सृजन से ही हमने देश की आजादी का मूल लक्ष्य हासिल किया है। संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों/ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। प्रत्येक नागरिक की अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हो, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण कर सकेंगे। डॉ. महंत ने इस अवसर पर आह्वान किया कि, हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ़, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत के संघीय ढांचे पर मोदी सरकार का एक और प्रहार, बिना चुनाव लड़े पूरे भारत पर राज करने की भाजपा की चाल
Next post मीसाबंदियों के पेंशन को भले कोर्ट ने बहाल की बात की नैतिकता का सवाल तो आज भी खड़ा है : कांग्रेस
error: Content is protected !!