वैदिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रहे हैं शुभम विहार निवासी : शैलेष पांडेय
बिलासपुर. गोवर्धन पूजा व अन्नकूट के पावन अवसर पर शिवमंदिर प्रांगण, शुभमविहार में वैदिक पंरपरानुसार प्रत्येक आगंतुक अथितियों के हाथ पैर धुलवाकर, तिलक लगाकर, कलावा बांधकर स्वागत किया गया। बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ तथा युवतियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। नगर विधायक शैलेष पांडेय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से शुभमविहार के युवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ये ना केवल वैदिक परपंराओं को अपना रहे हैं अपितु भावी पीढ़ियों को भी उत्प्रेरित कर रहे है। उन्होंने शुभमविहार निवासियों की मांग पर सड़क, नाली व स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया।
शुभमविहार कल्याण समिति की मांग को स्वीकार करते हुए शिवमंदिर परिसर की दिवालो को दो फीट ऊंची करने, मंदिर परिसर की रिपेयरिंग व पेंटिग करवाने, ओपन जिम बनवाने, भजन मंडली हेतु साउंड सिस्टम व ढोल, ताल, मंजीरे आदि साज सामग्री अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अथिति श्रीमती सुषमा तिवारी व जीवनलाल भार्गव ने मंदिर विकास के लिए तन मन धन से सहयोग देने का वचन लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलानन्द पांडेय ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने उपस्थित बच्चों, माताओं – बहनों तथा वरिष्ठ नागरिकों से धार्मिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हिंदुत्व में वैज्ञानिक जीवनशैली को सहजता से प्रतिपादित करते हुए छुआ-छूत, भेदभाव मुक्त हिंदुत्व के सद्गुणों से युक्त सर्वसमावेशी समाज बनाने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के “लोकल फॉर वोकल” नारे को वास्तविकता में अपनाते हुए स्थानीय निर्माताओ के पत्तल, दौने व कुल्हड़ का उपयोग किया गया। आज के कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि प्लास्टिक रहित शुभमविहार बनाने की कड़ी में समस्त आगन्तुकों को गोबर से लीपे आंगन में पेड़ों की छाया के नीचे जमीन पर बैठा कर पत्तल व दौने में भोजन प्रसाद परोसा गया। पीने के पानी हेतु मिट्टी के कुल्हड़ का इस्तेमाल किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में बड़ी सँख्या में उपस्थित मातृशक्ति श्रीमती निशा अग्रवाल, इंदु बाला पांडेय,सरिता पांडेय, पायल लाठ, मोनिका अग्रवाल, साधना कांट्रेक्टर श्रीमती चित्रा पलेरिया, श्रीमति सुमन अग्रवाल, कु शिवि नंदनी पांडेय, कु रजनी पांडेय, श्रीमती बीना जायसवाल, अंशिका अवस्थी, स्वाति पलेरिया, कु संध्या पांडेय, श्रीमती मधु गुप्ता ने हिंदू महीने, ऋतुयें, त्यौहारों से सबंधित प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। आयोजन में सर्वश्री अखिलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, उमेश पांडेय, आनंद अग्रवाल, नर्मदाप्रसाद अहीर, संदीप अवस्थी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, धीरज पटेरिया, प्रकाश दुबे, हरेराम गुप्ता, हॄदयानन्द पाण्डेय, रमेश पटेल, आकाश शर्मा, श्रद्धानन्द पांडेय, अरुण शर्मा, शब्द लाठ, राहुल गोयनका, महेंद्र जैन, मोहन अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में शुभमविहार निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।