December 24, 2021
तिफरा पुलिस कालोनी के निवासियों ने शराब हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शराब दुकानों के सामने से गुजरने वालों को भारी परेशानी हो रही है। गाली गलौच और मारपीट की घटना यहां रोजाना होती है। लोग उठाई गिरी का शिकार भी होते है । तिफरा पुलिस कालोनी के निवासियों ने शराब दुकान हटाने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व भी पुलिस परिवार के सदस्य ज्ञापन सौप चुके है, इसके बाद भी शराब दुकान को नहीं हटाया गया है।
ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने बताया दिन भर यहां शराबी उत्पात मचाते है शाम होते ही खुलेआम गाली गलोच की जा रही है। महिलाओं और बच्चों को को घर निकलने में भय बना हुआ है। पढ़ाई के कोचीन जाने वाली युवतियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। सब्जी मंडी के पास तो और भी आसामाजिक तत्वों का मजमा लगा रहता है। पूर्व में शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं। आज फिर से ज्ञापन सौप कर शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग की गई है।
सरकार के नियंत्रण में आने के बाद भी शराब दुकानो में मनमानी की जा रही। खुलेआम लोग सड़क में शराब पी रहे है और उत्पात मचा रहे है। जगह जगह चखना सेंटर खोला गया है। यहां आबकारी अमला चखना दुकानों से पैसा वसूलते है। यही कारण है कि लोगो को शासन प्रशासन का कोई भय ही नहीं है।