July 27, 2021
समाज के लोगों की उपस्थिति में हुआ पं. देवकीनन्दन दीक्षित की प्रतिमा का पुर्नस्थापन
बिलासपुर. दानवीर सर्वस्व दानी पं. देवकीनन्दन दीक्षित जी की प्रतिमा को नगर निगम ने आज साइड में स्थापित किया गया। पुर्नस्थापित कर उनकी मूर्ति की पूजा अर्चना माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, पं. रामप्रसाद शुक्ला, अरविन्द दीक्षित, शिवा मिश्रा,अनिल तिवारी, प्रभात मिश्रा, मनोज शुक्ला,कृष्णमोहन पाण्डेय, टिन्कू दुबे, अजीत शुक्ला आदि की मौजूद थे ।