February 20, 2025

चुनाव परिणाम के सारणीकरण एवं घोषणा हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्यों की सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के मामले में 20, 23 एवं 25 फरवरी को निर्वाचन के परिणामों की घोषणा की जाएगी। मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 तक 20 फरवरी, बिल्हा क्षेत्र क्रमांक 1 से 5 तक 23 फरवरी, तखतपुर क्षेत्र क्रमांक 06 से 09 एवं कोटा क्षेत्र क्रमांक 15 से 17 हेतु 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य के परिणाम जारी करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार मस्तूरी क्षेत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष कुमार साहू, बिल्हा क्षेत्र हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना गबेल, तखतपुर क्षेत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार कोटा क्षेत्र हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री शिवकुमार कंवर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत के प्रथम तल में स्थित बैठक कक्ष में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी सरकार ने करोड़ों मतदाताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया: राहुल गांधी
Next post चाइनीज वोक के पूर्वी भारत में विस्तार की जोरदार शुरुआत, अब कंपनी की नजरें आगे बढ़ने पर
error: Content is protected !!