1995 बैच के पूर्व विद्यार्थियों का रियूनियन कार्यक्रम हुआ संपन्न
बिलासपुर. शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला, गांधी चौक, बिलासपुर में 1995 बैच के पूर्व विद्यार्थियों का रियूनियन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर देश भर के विभिन्न शहरों से पहुँचे सहपाठी तथा बिलासपुर के स्थानीय साथियों ने एकत्र होकर अपने विद्यालयकाल की मधुर स्मृतियों को पुनर्जीवित किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि 1995 बैच के सदस्यों ने अपने उस समय के आदरणीय गुरुजनों को ससम्मान आमंत्रित कर उनका सम्मान किया। गुरुजनों के प्रति विद्यार्थियों की श्रद्धा और विनम्रता इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।
रियूनियन के दौरान उपस्थित सभी साथियों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों, यादों और जीवन के बदलावों को एक-दूसरे के साथ साझा किया।
इसके अतिरिक्त, पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था में सुधार का कार्य भी किया गया, जो कि सराहनीय पहल रही।
कार्यक्रम की सफल आयोजन में विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य का महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए 1995 बैच के समस्त साथियों ने आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार, यह रियूनियन कार्यक्रम न केवल पुराने साथियों के मिलन का अवसर बना, बल्कि गुरुजनों के सम्मान शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से किया गया । तथा सभी छात्रों के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा विद्यालय को भेंट किया गया। और विद्यालय हित में किए गए योगदानों के कारण अत्यंत प्रेरणादायक और सफल सिद्ध हुआ।


