March 26, 2022
बिलासपुर मंडल द्वारा 24 मार्च 2022 तक माल ढुलाई से 17821.86 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जन
बिलासपुर. बिलासपुर मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई आय के आंकड़ों में उच्च गति को बनाए रखा है । मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 24 मार्च 2022 तक 17821.86 करोड़ रुपए माल ढुलाई राजस्व अर्जन कर नई उपलब्धि हासिल की गई है जो कि मंडल द्वारा किसी भी वित्तीय वर्ष में किया गया अब तक का सर्वाधिक माल ढुलाई राजस्व अर्जन है | इसके पूर्व वित्तीय वर्ष 2018-19 में माल ढुलाई से मंडल को 17731.78 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था |
बिलासपुर मंडल ने अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत् एवं अनुशासित प्रयास तथा कुशल प्रबंधन से विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए इस उपलब्धि को प्राप्त किया है | इसके अलावा रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की रियायतें/छूट भी अपने उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं, साथ ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन रेलवे द्वारा किया जा रहा है व माल परिवहन से संबंधित उपभोक्ताओं के समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है । साथ ही मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति में भी काफी वृद्धि की गई है एवं मालगाड़ियों की गति में सुधार से सभी हितधारकों के लिए लागत की बचत हो रही है । इन सभी कार्यों के फलस्वरूप ही मंडल में माल ढुलाई राजस्व अर्जन में अच्छे प्रदर्शन के परिणाम मिले हैं । मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सहाय द्वारा इस उपलब्धि के लिए अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गई एवं और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।