7 अप्रैल से राजस्व सेवा पखवाड़ा, 24 गांवों में लगाए जाएंगे शिविर

 

बिलासपुर। जिले में 7 अप्रैल से राजस्व सेवा पखवाड़े का पहला चरण शुरू होने जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। पहले ही दिन जिले की सभी तहसीलों में कुल 24 गांवों में राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अधिकतम मामलों का मौके पर ही समाधान किया जाए और कोटवारों के माध्यम से ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जाए। राजस्व विभाग द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार, शिविरों में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई और भू-अर्जन जैसे मामलों का 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना अनिवार्य है। साथ ही, विवादित मामलों की त्वरित सुनवाई कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों और राजस्व न्यायालयों में चल रहे मामलों के समाधान की रूपरेखा भी तैयार की गई है। स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्राप्त नक्शों का प्रकाशन, भूमि अभिलेखों में आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करने की प्रक्रिया, नक्शा बटांकन की प्रगति, और जाति, आय व निवास प्रमाणपत्रों का तत्काल प्रविष्टि व वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रशासन का दावा है कि यह पखवाड़ा केवल कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि वास्तविक रूप से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का एक गंभीर प्रयास है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन शिविरों में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ती है या यह अभियान भी एक रस्म अदायगी बनकर रह जाता है।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!