गीता पैलेस में बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज  पंजीयन क्रमांक 3738 छत्तीसगढ़ प्रांत के केन्द्रीय अध्यक्ष  दारा सिंह राजपूत  के अध्यक्षता में समाज की महत्वपूर्ण बैठक गीता पैलेस उसलापुर बिलासपुर में आयोजित किया गया। बैठक में समस्त केन्द्रीय पदाधिकारी/केन्द्रीय कार्यकारिणी/सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष गण/ ग्राम प्रमुख/प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक में चारो परिक्षेत्रों से संबंधित सभी इकाईयों के कार्यों तथा समाज की गतिविधियों की समीक्षा किया गया। बैठक में समाज द्वारा वर्तमान परिवेश को देखते हुए, शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज के अंतिम छोर के लोंगो को न्याय दिलाने पूर्वजों द्वारा 17 फिकरा में संसोधन पर प्रकाश डाला गया। उक्त समाज संसोधन में समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी तथा समाज से जुड़े बुद्धजीवी नौकरी पेशा, शिक्षक, पुलिस, वकील, राजनैतिक से जुड़े समाज के जानकार व्यक्ति से सलाह सुझाव व विचार विमर्श के उपरांत संसोधन किया जाएगा।  सामाजिक भोज में समाज के अलावा अन्य समाज के व्यक्ति को सामाजिक भोज के साथ शामिल नही करने की नसीहत दिया गया। किसी भी ग्राम इकाई की समस्या प्रार्थी पक्ष के आवेदन मिलने के एक सप्ताह के अंदर ही इकाई बैठक में आहूत करके समाधान किया जाएगा। केन्द्रीय बैठक में क्षेत्रीय से संम्बधित कुछ इकाईयों की प्रकरण भी मिले जिसका तुरन्त निराकरण किया गया।तथा कुछ प्रकरण को निपटाने केन्द्रीय न्याय मण्डल, क्षेत्रीय एवं इकाई की सहभागिता निभाने समाज की बैठक में अनुमोदन किया गया।बैठक में समस्त केन्द्रीय पदाधिकारी/कार्यकारिणी/ सभी परिक्षेत्रिय अध्यक्षगण/इकाई प्रमुख/प्रतिनिधिगण सहित समाज के प्रबुद्धजन केन्द्रीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए।मंच की संचालन केन्द्रीय महासचिव लखन सिंह राजपूत प्रवक्ता बिहारी प्रताप सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन उसलापुर इकाई अध्यक्ष केदार सिंह ठाकुर ने किया। उक्त जानकारी केन्द्रीय मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!