December 20, 2022
चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा, प्रकरण वापसी एवं किशनभाई विरूद्ध गुजरात राज्य के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
सागर. दिनांक 19/12/2022 को जिला स्तरीय समिति की बैठक श्री दीपक आर्य जिला दण्डाधिकारी सागर की अध्यक्षता में जिला सभागार कार्यालय कलेक्टर सागर में सम्पन्न हुई, जिसमें श्री तरूण नायक पुलिस अधीक्षक एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन जिला अभियोजन अधिकारी के साथ अन्य अभियोजन अधिकारी श्री अमित कुमार जैन, श्री मनोज पटैल व श्री सौरभ डिम्हा उपस्थित हुए। माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2022 में निराकृत चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान तीनों माह में कुल 07 प्रकरणों सजायावी प्रकरण रहे जिससे श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा उक्त प्रकरणों में अभियोजन के सफल संचालन हेतु प्रशंसा की गई। जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रकरण वापसी के संबंध में भी समीक्षा की गई जिसमें किसी भी प्रकरण को वापिस नहीं लिये जाने का निर्णय लिया गया तथा किशनभाई विरूद्ध गुजरात राज्यं जिसमें ऐसे दोषमुक्त निर्णित प्रकरण सम्मिलित होते हैं जिनमें माननीय न्यायालय द्वारा विवेचकों/अभियोजन के विरूद्ध कोई प्रतिकूल टीप अंकित की गई हो, के संबंध में माह सितम्बर अक्टूबर एवं नवम्बर 2022 तीनों माह की समीक्षा की गई, जिसमें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा बताया गया कि सभी विवेचकों के विरूद्ध प्रारंभिक जांच की कार्यवाही की जा रही हैं।