एंडलाइन आंकलन की संशोधित समय सारणी जारी

नगरी -धमतरी. कोरोना महामारी के कारण लगातार दो वर्षों तक स्कूल बच्चों के लिए नहीं खुले ,जिससे बच्चों की पढाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। इन सब समस्याओं के बीच राज्य शासन ने बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए विभिन्न वैकल्पिक व्यवस्था की , जिसमे शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का आंकलन हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था । जिसके अनुसार इस सत्र में बच्चों का दो स्तर का आकलन बेस लाइन एवं मिड लाइन आंकलन पूर्ण हो चूका है | वर्तमान में दिनाँक 16 अप्रैल से सभी शालाओं में एंडलाइन आंकलन संचालित किया जा रहा हैं |  विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की पूर्व में एंडलाइन आकलन के लिए समय-सारणी जारी की गयी थी |  वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शेष प्रश्न-पत्रों के लिए समय सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है | जारी संशोधन अनुसार कक्षा पहली से कक्षा दूसरी तक प्राथमिक स्तर के लिए दिनांक 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को अंग्रेजी, कक्षा तीसरी हेतु पर्यावरण,कक्षा चौथी हेतु गणित,कक्षा पांचवी हेतु हिंदी एवं दिनांक 23 अप्रैल 2022 को कक्षा तीसरी हेतु अंग्रेजी, कक्षा चौथी हेतु हिंदी, कक्षा पांचवी हेतु पर्यावरण विषय का आकलन किया जावेगा तथा माध्यमिक स्तर के लिए दिनांक 21 अप्रैल 2022 दिन गुरूवार को कक्षा छठवी हेतु अंग्रेजी, कक्षा सातवी हेतु हिन्दी, कक्षा आठवी हेतु गणित ,दिनांक 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को कक्षा छठवी हेतु सामाजिक विज्ञान, कक्षा सातवी हेतु विज्ञान, कक्षा आठवी हेतु संस्कृत व उर्दू दिनांक 23 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को कक्षा छठवी हेतु विज्ञान, कक्षा सातवी हेतु संस्कृत व उर्दू, कक्षा आठवी हेतु सामाजिक विज्ञान तथा दिनांक 25 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को छठवी हेतु संस्कृत व उर्दू, कक्षा सातवी हेतु सामाजिक विज्ञान, कक्षा आठवी हेतु अंग्रेजी विषय का आकलन किया जावेगा | बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने सभी प्रधान पाठकों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को एन्डलाइन आंकलन की संशोधित सूची अनुसार आंकलन का सुचारु क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिए हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!