Rihanna की बात पर भड़के रामायण के ‘लक्ष्मण’ Sunil Lehri, ट्वीट कर लगाई फटकार
नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों के विरोध में लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का शोर अब देश के बाहर भी गूंजने लगा है. बीते दिनों इंटरनेशनल पॉप स्टार रिआना (Rehaana) ने किसानों के पक्ष में एक ट्वीट किया जिसके बाद से देश भर में कोई उनका विरोध तो कोई उनका पक्ष लेते नजर आ रहा है. अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lehri) को पॉप स्टार रिआना (Rehaana) का ट्वीट कुछ ज्यादा गुस्सा दिला रहा है. उन्होंने ट्वीट करके रिआना को करारा जवाब दिया है.
रिआना के लिए किया ट्वीट
टेलीविजन सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने ट्वीट करते हुए रिहाना के साथ उन सभी सेलेब्स को फटकार लगाई है जो हमारे देश के मामले में बोल रहे हैं.
कैसे लगाई फटकार
इस मामले में सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने लिखा है, ‘रिहाना या किसी और विदेशी को हमारे देश के किसान आंदोलन या किसी भी मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम सक्षम हैं’.
‘राम’ अरुण गोविल भी कर चुके हैं गुस्सा जाहिर
आपको याद दिला दें कि सुनील से पहले ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे षड्यंत्र बताया था. उन्होंने लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन के नाम पर 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ उसे कृषि प्रधान देश के अन्नदाता की शर्मसार कर देने वाली छवि पूरी दुनिया के सामने पहुंची है. इस तरह देखकर लगता है कि कुछ देश विरोधी शक्तियां हैं जो घातक एजेंडा चला रही हैं.