March 27, 2025
अमेरिकी टैरिफ से दुनियाभर में मची खलबली
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा का भारतीय वाहन निर्माताओं की तुलना में ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं पर अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से भारत के इंजन और पावरट्रेन पार्ट्स, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स के निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
ऑटो कंपोनेंट उद्योग पर सबसे ज्यादा प्रभाव
ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अप्रैल से अमेरिका में आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि मई से इंजन, ट्रांसमिशन और अन्य ऑटो पार्ट्स पर भी अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लागू किया जाएगा। एक उद्योग अधिकारी ने कहा, “भारतीय वाहन निर्माताओं पर इसका असर कम रहेगा क्योंकि भारत से अमेरिका को पूरी तरह निर्मित कारों (Fully Built Cars) का निर्यात नगण्य है।”