ऋषि कुमार शुक्ला वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के पद पर पदोन्नत हुए

बिलासपुर. रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के आदेश क्रमांक2021/Sec(E)PM -2/3(4)dete 17/09/21के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला का प्रमोशन बिलासपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के पद पर हुआl आज ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा बिलासपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त का पदभार ग्रहण किया गयाl जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नए जोश व उत्साह से पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करने का निर्देश दिया गयाl इस बीच बिलासपुर मंडल में भी रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल थाl क्योंकि अपने ही अफसर को पदोन्नत होकर उसी जगह पर कार्यभार ग्रहण करने की खुशी सभी ने जाहिर कियाl और पुष्पमाला तथा पुष्पगुच्छ फूल माला से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त का स्वागत किया गयाl