अनुशासन और धैर्यता से सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है : बी के रमा

बिलासपुर. सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा भारत के आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर भारत सरकार इस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव ससम्मान मनाने की घोषणा की है. भारत के आजादी के अमृत महोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत इसी कड़ी में आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय तालापारा सेवा केंद्र से सड़क सुरक्षा बाइक रैली की का आयोजन किया गया था जिसमें हमारे माननीय विधायक महोदय शैलेश पंडित ने कहा कि आज भारत में सड़क दुर्घटना का केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है क्योंकि एक्सीडेंट से ना केवल उनका परिवार अपितु समाज और प्रशासन सबको समस्याओं का सामना करना पड़ता है पांडे जी ने कहा इस पहलू को सुलझाने के लिए कई मार्गदर्शन दिए सभी मुख्य अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित करके बाइक रैली की शुभारंभ किया तालापारा सेवा केंद्र प्रभारी आदरणीय ब्रम्हाकुमारी रमा दीदी जी ने बताया कि आज समाज को जागरूक करने की बहुत जरूरत है क्योंकि एक्सीडेंट का केस अपनी लापरवाही से तो होता है साथ ही साथ जो निर्दोष हैं वह भी मारे जाते हैं करने का भाव है अपने साथ-साथ दूसरों का भी नुकसान हो जाते हैं आज लोगों के पास समय का बहुत अभाव है लोगों में धैयता की कमी आ गई है लोग थोड़ी देर ट्रैफिक  के पास रुकना नहीं चाहते हैं इसीलिए इस विषय पर जागरूकता लाने के लिए हम यह प्रयास कर  है  सभापति  नजर उद्दीन ने भी ब्रम्हाकुमारीयों के इस कार्य की बहुत सराहना की.बिहार जमशेदपुर से आए हुए हमारे वरिष्ठ राजयोगी बी के गोपाल भाई, संतोष भाई और इंदर भाई इन सभी भाइयों ने सारे प्रोग्राम का शेड्यूल तैयार किए और इनका कहना है की  सड़क पर गाड़ी ड्राइव करते समय हम फोन में बातें ना करें ,रुक कर बातें करें ,नशा करके गाड़ी ना चलाएं आदि कई टिप्स दिए इस विशाल रैली का आयोजन तैयार किये इस प्रोग्राम को सफल बनाने में आदरणीय कैलाश भाई  डॉ पंचम भाई,उदय भाई ,सुभाष भाई डॉ करण फिरंता भाई आदि सब का विशेष सहयोग रहा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!