November 22, 2024

Road Rage : महिला के Overtake करने से बौखला गया Driver, पहले कुछ दूर तक पीछे दौड़ा, फिर चला दी गोली


वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में रोड रेज (Road Rage) के एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने महिला को जान से मारने का प्रयास किया. महिला की गलती बस इतनी थी कि वह अपनी कार आरोपी की कार के सामने ले आई थी. यह घटना सड़क पर लगे कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषत कर दिया है और उसकी तलाश की जा रही है.

नहीं हो सकी Accused की पहचान 
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन DC की इस घटना में आरोपी ड्राइवर (Accused Driver) मामूली सी बात पर इतना बौखला गया कि उसने महिला पर गोली चला दी. इस हमले में महिला घायल हो गई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

बाल-बाल बची महिला ड्राइवर
रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से एक महिला ओवरटेक करते हुए आगे निकल गई, जिसकी वजह से आरोपी को ब्रेक लगाना पड़ा. इससे वह इतना नाराज हो गया कि तुरंत अपनी गाड़ी से उतरा और पीछे भागते हुए महिला कार चालक पर गोली चला दी थी. गनीमत रही कि गोली महिला को नहीं लगी, लेकिन इस हादसे में उसे चोट जरूर आई है.

इतना है आरोपी पर Reward
घायल अवस्था में भी महिला कार चलाती रही और किसी सुरक्षित स्थान पर रुकने के बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर 10,000 डॉलर का इनाम घोषित किया है. जो भी आरोपी या उसके वाहन की जानकारी पुलिस को देता है, उसे यह इनाम राशि दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्या US-Israel की दोस्ती में आई दरार? गाजा की मदद के ऐलान के बाद उठा सवाल
Next post Coronavirus लैब में बना या जानवर से आया? Joe Biden ने जांच एजेंसी से 90 दिन में मांगी रिपोर्ट
error: Content is protected !!