Road Safety World Series 2021 : मैदान में उतरे मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar, Video हुआ Viral


नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में भारत (India) और बंग्लादेश (Bangladesh) के पूर्व खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. इस मैच में सबसे ज्यादा बेकरारी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को देखने के लिए हो रही थी.

सचिन का वीडियो वायरल
बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) के खिलाफ खेलने उतरे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मास्टर ब्लास्टर अपनी 10 नंबर की जर्सी के साथ मैदान में फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें ग्राउंड में एक बार फिर देखना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार लम्हा साबित हुआ.

फिर दिखी सचिन की बैटिंग
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ मिलकर फहत हासिल की. उन्होंने 26 गेंदो में 33* रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. सचिन की झलक पाने को दर्शक पूरी तरह बेकरार दिखे और उनके नाम के प्लेकार्ड्स भी स्टेडियम में खूब नजर आए.

इंडिया लेजेंड्स की जीत
इंडिया लेजेंड्स (India Legends) को 110 रन का आसान लक्ष्य मिला. मेजबान टीम के तरफ से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार खेल दिखाते हुए 10.1 ओवर ने 114 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. ये दोनों बल्लेबाज आखिर तक नाबाद रहे.

वीरू की ताबड़तोड़ पारी
इंडिया लेजेंड्स (India Legends) सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 35 गेंदों में 80* रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई और मेजबान टीम ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!