ग्राम आमामुड़ा के पास लूट करने वाले आरोपी गिरप्तार

बिलासपुर. मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.02.2024 को प्रार्थी नितेश कुमार गुप्ता पिता नन्दलाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष साकिन सिल्लीदाग थाना रमला जिला गढ़वा राज्य झारखण्ड हालमुकाम बिलासपुर छ.ग. के द्वारा चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.02.2024 के रात्रि लगभग 08:00 बजे ग्राम आमामुड़ा के पास बिलासपुर से पेन्ड्रा मेनरोड में तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मिलकर प्रार्थी का एक वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 10000 रू एवं पर्स में रखा 2000 रू नगद को लूट कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियो जलेश्वर कुर्रे पिता तुलाराम कुरें उम्र 21 वर्ष साकिन बदरा (ब) थाना सरगांव, युवराज कुर्रे पिता तुलाराम कुर्रे उम्र 19 वर्ष साकिन बदरा (ब) थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो अपना अपना जुर्म करना स्वीकार किये तथा आरोपीगण के कब्जे से प्रार्थी से लुटा हुआ मोबाइल, आधारकार्ड एवं नकदी रकम 500 रूपये को जप्त किया गया है, मामले मे आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी 1- जलेश्वर कुर्रे पिता तुलाराम कुरें उम्र 21 वर्ष साकिन बदरा (ब) थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. 2- युवराज कुर्रे पिता तुलाराम कुर्रे उम्र 19 वर्ष साकिन बदरा (ब) थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. को गिरप्तार कर आज दिनांक 17.05.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के एक आरोपी फरार है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बेलगहना, प्रआर भुवनेश्वर मरावी, प्रीतम सिंह,आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपुत, विजेन्द्र कोल ,विनोद , ईश्वर, राकेश का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!