November 22, 2024

हार के बाद रोहित को हुआ लाखों का नुकसान

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL 2022 सीजन बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अभी तक खेले गए अपने सभी पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रनों से हरा दिया.

हार के बाद रोहित को हुआ लाखों का नुकसान

इस हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस, जो कम हो उसका जुर्माना लगाया गया है.

मुंबई इंडियंस को भी मिली सजा

आईपीएल कमिटी (IPL) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘स्लो ओवर रेट के अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन में दूसरा अपराध है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.’

मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राह मुश्किल 

5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये सीजन अभी तक बहुत बुरा साबित हुआ है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 मैचों में से सभी 5 में ही हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए नौ में से आठ मैच जीतने होंगे. बुधवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह उसे नहीं पा सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुजरात की टीम Playing 11 में इन्हें मिल सकता है मौका
Next post हल्दी सेरेमनी के लिए पहुंचीं नीतू और रिद्धिमा
error: Content is protected !!