June 19, 2021
रोहित मिश्रा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रचार प्रसार प्रभारी नियुक्त
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिलासपुर जिले के संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू की सहमति से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत की अनुशंसा पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने भाजपा युवा मोर्चा के जुझारू सक्रिय कार्यकर्ता रोहित मिश्रा को जिला जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रचार प्रसार प्रभारी का दायित्व सौंपा है. रोहित मिश्रा को नई जिम्मेदारी मिलने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर है. रोहित मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के सहयोग एवं आशीर्वाद से जो दायित्व पार्टी संगठन ने मुझे सौंपा है, मैं उसमें खरा उतर सकूं. यह मेरा पहला प्रयास होगा. मैं भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं.