Pitch Controversy करने वालों पर Rohit Sharma ने ली चुटकी, Instagram पर किया मजेदार पोस्ट
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है. पिंक बॉल टेस्ट 2 दिन में खत्म होने पर इस मैदान की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था.
रोहित ने ली चुटकी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच विवाद (Pitch Controversy) को लेकर मजाक के मूड में दिखे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट में किस तरह की पिच होगी. ‘हिटमैन’ ने इशारों इशारों में पिच की आलोचना करने वालों पर चुटकी ली है.
रोहित ने किया था पिच का बचाव
रोहित ने हाल ही में कहा था कि, ‘पिच दोनों टीमों के लिए एक ही रहती है. मुझे समझ में नहीं आता है कि इसकी इतनी चर्चा क्यों होती है. दोनों टीम वही पिच पर खेलते हैं. अगर लोग बात करते हैं कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए, वैसी नहीं होनी चाहिए. लेकिन भारत में पिच सालों से ऐसी बनती आ रही है. मुझे नहीं लगता है कि कुछ बदलाव हुआ है और कुछ तब्दीली आनी चाहिए.
‘होम ग्राउंड का मिलता है फायदा’
रोहित ने ये भी कहा था, ‘सभी लोग अभी होम ग्राउंड का फायदा उठाते हैं. हम जब बाहर जाते हैं तो वहां भी वही होता है. कोई हमारे लिए नहीं सोचता कि हमको ये करना है, हमको वो करना है. तो हम क्यों किसी के बारे में सोचें. हमें जो अच्छा लगता है और हमारी टीम की जो जरूरत है वो पूरी करनी चाहिए. इसी का मतलब होता है होम और बार का एडवांटेज.
‘तकलीफ है तो बदल दें नियम’
‘हिटमैन’ का मानना है कि अगर किसी को तकलीफ है तो नियम को बदलने की मांग करें. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं करना है तो इस नियम को बदल दें. आईसीसी को बोलें कि एक नियम बना दें कि एक ही तरह की पिच इंडिया में बननी चाहिए और बाहर भी ऐसा होना चाहिए. जब हमलोग बाहर जाते हैं हमारे लिए मुश्किलें पैदा की जाती हैं.