Rohit Shetty ने दिखाई दरियादिली, सिने कर्मियों के अकाउंट में डालेंगे पैसे


नई दिल्ली. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बॉलीवुड के सिने कर्मचारियों की मदद करने के लिए एक नया कदम उठाया है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ की भी मेजबानी करने वाले इस फिल्मकार ने इस रियलिटी टीवी शो के वर्तमान में प्रसारित हो विशेष संस्करणों से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसला किया है. इस पैसे को इन लोगों के खातों में सीधे भेजा जाएगा है.

बता दें कि रविवार से ही उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ नाम से विशेष संस्करण की शूटिंग शुरू की थी.

विदेशों में फिल्माए गए पिछले सीजन की बनिस्बत इस सीजन की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी. इस सीजन में पिछले सीजन के चैंपियन भी एक्शन करते नजर आएंगे.

इंडिया एडिशन के प्रतियोगियों में करण वाही, रिथविक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, रश्मि देसाई, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, ऐली गोनी और जय भानुशाली शामिल हैं. यह सीजन 1 अगस्त से प्रसारित हो रहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की शुरूआत के वक्त शेट्टी ने एफडब्ल्यूआईसीई और लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे फोटोग्राफरों को भी मदद दी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!