August 11, 2022
रोटरी क्लब बिलासपुर ने किया राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर. रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जो कि 2 कैटेगरी में है। जिसमें प्रथम कक्षा छठवीं से कक्षा बारहवीं के छात्र/ छात्रा व द्वितीय कॉलेज छात्र/ छात्रा है। कार्यक्रम दिनांक 13 अगस्त को सीएमडी चौक स्थित रोटरी भवन में सुबह 11 बजे से ऑडिशन और क्वार्टर फाइनल होगा और 15 अगस्त को शाम 4 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त छात्र-छात्राएं आमंत्रित हैं। पार्टिसिपेट के लिए ऑनलाइन http://surveyheart.com/ form62cbe4fbbe27af रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध है। यह आयोजन नि:शुल्क है और रोटरी का उद्देश है कि स्कूल कॉलेज के सभी प्रतिभावन स्टूडेंट्स भाग ले सकें। यह जानकारी रोटरी क्लब बिलासपुर प्रेसिडेंट हमीदा सिद्दीकी ने दी है।