रोटरी क्लब बिलासपुर ने  वाटर कूलर कंप्यूटर और सिलाई मशीन प्रदान किया

मानवता है पहला कदम, इसे निभाने का करो मनन
बिलासपुर. बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा ही एकमात्र उपाय है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोटरी क्लब  बिलासपुर के द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जन सेवा का कार्य किया जाता रहा है आज बिलासपुर के संदीपनी माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा नए शिक्षण सत्र के साथ  वितरण किया गया ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर समाज में अपना नाम रोशन कर सके.. रोटरी क्लब  बिलासपुर की अध्यक्ष  हमीदा सिद्दीकी  ने कहा  कि इस स्कूल में रिक्शा ऑटो वाले के  बच्चों  स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा इस स्कूल को हैप्पी स्कूल एवं वाइटवॉश काम जल्द किया जाएगा क्षेत्र में लगातार रोटरी क्लब बिलासपुर  द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर  रहा है ।इसी के तारतम्य में शिक्षा को और बेहतर बनाने एक कंप्यूटर एवम एक सिलाई मशीन एक वाटर कूलर  उपलब्ध कराई गई.. कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए रोटरी क्लब बिलासपुर कि मेंबर तपन नस्कर की पत्नी श्रीमती गीता नस्कर ने अपनी माता जी की याद में कंप्यूटर प्रदान किया गया ।  इस अवसर पर रोटरी क्लब के सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा तपन नस्कर गीता नस्कर उमा पटेल  सोशल वर्कर एडवोकेट हाईकोर्ट जो गौ सेवा के लिए काम करती है वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी एवं स्कूल के संचालक  वी आर तिवारी  एवं स्कूल प्राचार्य रुकमनी पटेल स्कूल स्टाफ  समेत बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!