December 19, 2024

रोटरी क्लब क्राउन ने पुलिस परिवार के लिए लगाया हैल्थ कैंप

बिलासपुर. रोटरी क्लब क्राउन ने बिलासपुर पुलिस परिवार में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस परिवार के  250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शुगर  बीपी थायराइड ईसीजी आंखों की जांच स्क्रीन ऑर्थोपेडिक फिजियोथैरेपी एमडी सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं और बच्चों  अलग-अलग शरीर के अंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान नारायणी हॉस्पिटल की टीम और रोटरी क्लब की ओर से  की व्यवस्था की गई थी जिन्होंने एक-एक कर पुलिस परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया।रोटरी क्लब क्राउन की अध्यक्ष नीरू  बिष्ट  ने जानकारी देते हुए बताया कि.. रोटरी द्वारा सालों से सेवा के क्षेत्र में अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य को लेकर पूरे साल कार्य किया जाने वाला है आज सुबह से पुलिस लाइन मैं बिलासपुर पुलिस परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया.. शिविर में शहर के डॉ पवन अग्रवाल डॉ स्नेहा जयसवाल डॉ अभिषेक घाटगे डॉ आलोक सुलतानिया डॉ अशोक मेहता डॉ संदीप तिवारी डॉ अनुराग त्रिपाठी डॉ सिद्धार्थ ने शिविर में योगदान दिया कार्यक्रम में एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा सीएसपी संदीप पटेल डीएसपी मंजूलता केरकेटा  RI घनेंद्र ध्रुव TI परिवेश तिवारी  TIप्रदीप आर्य TI मनोज नायक रोटरी क्लब की अध्यक्ष नीरू बिष्ट फाउंडर मेंबर पायल लाठ संजय दुबे असिस्टेंट गवर्नर सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा सुनीता अग्रवाल दीपा अग्रवाल रितिका खेत्रपाल रोटरी क्लब की टीम समेत नारायणी हॉस्पिटल  स्टॉप एवं टीम मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच ने परशुरामजी मंदिर में महाआरती का किया आयोजन
Next post अभाविप के बिलासपुर महानगर छात्र सम्मेलन में शामिल होंगे ओपी चौधरी
error: Content is protected !!