रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने गनियारी में 10 लाख की लागत से नवजात शिशुओं का सेटअप बनवाया

बिलासपुर. रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस की टीम 20-21 ने अपने वार्षिक कार्यकाल के आख़री दिन में अपने कार्यकाल का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट स्पर्श गनियरि में एन० आई सी यू ( नव जात शिशुओं का आई सी यू)का उद्घाटन करवाया।इस  प्रोजेक्ट का उद्देश्य ३०० गाँव के लोगों को उनके नवजात शिशुओं के लिए सर्व सुविधा युक्त वार्ड बनाना ही रोटरी क्वींस की दूरदर्शिता है ।आज प्रेस क्लब में अध्यक्ष शिल्पी चौधरी सचिव मनीषा जयसवाल कोषाअध्यक्ष वंदना सिंह ने सभी मीडिया वालों को सम्बोधित करते हुए कहा की साथ  में उन लोगों ने आसपास के गाँव  में पूर्ण रूप से निरीक्षण क़र ये पाया की केवल 3 बच्चों के लिए बेड उप्लब्ध है जबकि औसतन 10 बच्चों के बेड की ज़रूरत है जिसके  उपरांत ही यह निर्णेय लिया की गनियरि में इस एन आई सी यू की अत्यधिक आवयशकता है । अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने कहा कि जैसे प्रोजेक्ट का नाम स्पर्श से ये विदित होता है की जब एक माँ अपने बच्चे को गोद में लेती है तो उसके लिए सबसे ख़ुशी का पल होता है और ऐसी स्थित में अगर उसका बच्चे को आपातकालीन स्थिति आ जाए तो उस दर्द की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। सचिव मनीषा  ने बताया की प्रमुख मशीने बबल cpap,सक्शन मशीन,नेबलिजेर,बेबी वेइंग मशीन,फ़ोटोथेरपी यूनिट,ईटी सी 02 मॉनिटर है जीने वार्ड में लगाया गया।कोषा अध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि इन मशीन मेंलगी लागत 10-11 लाख रुपय को एकत्रित क़र इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन आज 30-6-21 को किया।इस प्रोजेक्ट  को सफल बनाने में 3-4 महीने लगे जिसने उपाध्यक्ष क्षमा सिंह अवम सह सचिव स्वाति श्रीवास्तव का सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!