रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने बहतराई स्कूल में किया पौधारोपण

बिलासपुर. मंगलवार से रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने ‘वन महोत्सव प्रकृति पोषण ‘ सप्ताह मानना प्रारंभ किया है।जिसकी शुरुआत आज , शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला , बहतराई से की गई ।रोटरी क्वींस ने शाला प्रांगण में 20 पौधे लगाएं हैं। जिसमे गुलमोहर , अमलतास , परिजात और बेल के पौधे हैं  । अध्यक्ष वंदना सिंह, सचिव रश्मि जैन और कोषध्यक्ष सीमा ठाकुर  तथा संस्था की प्राचार्य  स्मिता चोपड़े ने पौधरोपण किया , साथ ही क्वींस ने भी पौधे लगाए , प्रत्येक रोटरी क्वींस के द्वारा पांच पौधे लगाए जायेंगे , और इस लक्ष्य को रोटरी क्वींस  इस पूरे सप्ताह में पूर्ण करेंगी । पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा , साथ ही पूरे वर्ष भर इन पौधों की पूरी देखभाल भी की जाएगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!