रोटरी परिवार ने कायम की मानवता की मिसाल, बाढ़ पीड़ित परिवारों को 500 चादर बांटी

बिलासपुर. शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते मांडवा बस्ती दयालबंद में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही  अरपा नदी का पानी पूरे घरों में घुस गया पूरे घर हो का सामान तहस-नहस हो गयाl रोटरी परिवार ने वहां जाकर दो-तीन दिनों तक खाद्य सामग्री भी पहुंचाई और वहां के लोगों की समस्याओं को भी जाना इसी दौरान वहां के लोगों ने बताया कि हमारे पास बेडशीट चादर नहीं है सब खराब हो गई हैl तो रोटरी परिवार के द्वारा उनको आज 500 बेडशीट चादर का वितरण किया गयाl पुराने नए कपड़ों का भी वितरण किया गया रोटरी परिवार मानवता की मिसाल में हमेशा आगे रहता हैl और हमेशा सदैव तत्पर रहता है हर कार्यों के लिए  वहां के  पार्षद उमेश मौर्य जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ lरोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ, सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा ,आशीष श्रीवास्तव, हमीदा सिद्दीकी, विनती अग्रवाल, नीरू बिष्ट, पिंकी अग्रवाल ,एकता विरवानी ,अमित पाल सिंह, सुनील केडिया, प्रमोद अग्रवाल, रोटरी क्लब के मेंबरों मौजूद थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!