June 15, 2021
आरपीएफ व जीआरपी ने मोबाइल चोर को पकड़ा
बिलासपुर. आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए मोबाइल चोर दिनांक 15/06/21 को गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के एक यात्री विष्णु गोप पिता सामू अल्दा निवासी हाथी मुंडा झिंकपानी चाईबासा झारखंड के द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस बिलासपुर में एफ आई आर दर्ज कराया गया। कि हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में रायपुर से चक्रधरपुर जाते समय गाड़ी के बिलासपुर स्टेशन के पहले नींद खुलने पर अपने रखा विवो Y2 मोबाइल तथा पर्स जिसमें 2200 सौ रुपए रखा था ।अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध संख्या 25/ 21 अंतर्गत धारा 379 भारतीय दंड संहिता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।उपरोक्त मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर भास्कर सोनी तथा निरीक्षक जीआरपी बिलासपुर द्वारा टीम तैयार कर पतासाजी तथा छानबीन किया जा रहा था। उसी क्रम में समय लगभग 00:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी साइट बंद पड़े टी स्टॉल के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे दो व्यक्तियों को पूछताछ किया गया नाम पता पहला अजय आहूजा पुत्र विजय आहूजा उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 सासा टोली तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर के पास से चोरी किया हुआ विवो Y20 मोबाइल तथा राजेश वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बोरई झिटी तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर के पास से ₹2000 बरामद किया गया किया गया ।जिनके द्वारा पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया गया ।कि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यह मोबाइल और पैसा चुराए थे वापस तिल्दा जाने हेतु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा जिला कारागार दाखिल किया गया।