November 24, 2024

बच्चों और महिला को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे के संपर्क में आए महिला तथा बच्चों के बेहतर सुरक्षा और देखभाल के क्रम में फिर एक बड़ी कार्रवाई किया गया जिसमें दिनांक 21.08.2021 को थाना सिविल लाइन/बिलासपुर के थाना प्रभारी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल/ पोस्ट प्रभारी/बिलासपुर भास्कर सोनी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नाम सुखिराम मरावी जिसके संबंध मे इंसान गुमशुदगी एफआईआर 108/2021 थाना सिविल लाइन एवं एक महिला नाम देवकि साहू एवं जिसके साथ तीन बच्चें के संबंध मे इंसान गुमशुदगी एफआईआर 106/2021 थाना सिविल लाइन/बिलासपुर में मामला दर्ज होना बताते हुए उक्त व्यक्ति व महिला की फोटो दी गई । इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्ट प्रभारी बिलासपुर भास्कर सोनी द्वारा प्राप्त जानकारी व फोटो को रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर/पोस्ट के सभी अधिकरीयों एवं बल सदस्यों को अवगत कराते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर तथा आने जाने वाली से सभी गाड़ियों में निगरानी रखने के लिए आदेषित किया, जिस पर थाने के सभी बल सदस्य द्वारा अपने अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर निगरानी तथा छानबीन किया गया जिसके क्रम में रेलवे स्टेशन करगी रोड मे तैनात आरक्षक राजकुमार के द्वारा वांछित पुरुष सुखिराम मरावी व महिला देवकि साहू व साथ में तीन बच्चों को पहचाना गया एवं इसकी जानकारी रे.सु.ब पोस्ट उस्लापुर के उप निरीक्षक ए.के राय को दी गई जिस पर भास्कर सोनी द्वारा समन्वय करते हुए थाना सिविल लाइन/बिलासपुर को उपरोक्त वांछित पुरुष, महिला एवं बच्चें मिलने की सूचना दी गई। जिसके बाद उक्त सभी को सुरक्षित रे.सु.ब पोस्ट बिलासपुर लाए गए । सूचना पर थाना सिविल लाइन/बिलासपुर से प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार घोष रे.सु.ब पोस्ट बिलासपुर पहुंचे जिसके पश्चात आवश्यक कागजी कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति नाम सुखिराम मरावी संबंध मामला इंसान गुमशुदगी 108 एवं महिला नाम देवकि साहू उम्र-26 वर्श एवं साथ में तीन बच्चे उम्र 11 वर्ष , उम्र-08 वर्ष, उम्र-04 वर्ष को उचित कार्यवाही हेतु सिविल लाईन/बिलासपुर के प्रधान आरक्षक को सुपुर्द किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति खरसिया इकाई का हुआ गठन
Next post ABVP ने पुलिस, डॉक्टर, सिक्योरिटी गार्ड व बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
error: Content is protected !!