July 7, 2021
आरपीएफ ने सौंपा सीआरपीएफ महिला आरक्षक का बैग
बिलासपुर. दिनांक 06.07.2021 को रेसुब पोस्ट बिलासपुर को फोन के माघ्यम से यात्री द्वारा सूचना दिया गया कि गाडी क्रमांक 02870 जनशताब्दी के डी-3 बर्थ नंबर-30 में एक बैग छूट गया है ।जिस पर कार्यवाही करते हुए आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर के आरक्षक अतुल मिश्रा द्वारा उक्त टेªन के आगमन पर बताए गए कोच को अटेण्ड कर चेक किया ।तो बैग उपलब्ध पाया जिसे उतारकर आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर में जमा किया गया। दिनांक 07.07.2021 को एक यात्री जिसका नाम मेघा पिता-मुकुन्द राव उम्र-29 वर्ष निवासी-कुम्हारी नगर गाोंदिया जो सीआरपीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है के आगमन पर उक्त बैग को पूर्ण जाॅच पडताल के बाद सही सलामत हेण्ड ओवर किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 20000 रू है।