राजधानी एक्सप्रेस में छूटे लैपटॉप को RPF ने यात्री को सुपुर्द किया

बिलासपुर. गाड़ी संख्या 12442 बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस मे एक यात्री का लैपटाप छूट गया है । उक्त सूचना मिलते ही तुरंत शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से कांटैक्ट किया गया पूछने पर शिकायतकर्ता ने अपना नाम और पता अंकुर फुलझेल पिता नानकलाल फुलझेल उम्र 34 वर्ष निवासी पासताल वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 7987176092 आगे बताया की वह गाड़ी संख्या 12442 बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से रायपुर तक पीएनआर नंबर 2247136134 कोच नंबर B6 बर्थ नंबर 51 मे यात्रा कर रहा था गाड़ी रायपुर स्टेशन पहुँचने पर वह गाड़ी से उतर गया और अपना एसर कंपनी का लैपटाप गाड़ी मे भूल गया ।जिसकी सूचना 139 पर दिया गया उक्त गाड़ी के समय 12/23 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुँचने पर रे सु ब पोस्ट बिलासपुर से उप निरी कुलदीप सिंह और आरक्षक जे के साहू द्वारा उक्त गाड़ी के प्लैटफ़ार्म  नंबर 7 पर पहुँचने पर अटेंड किया गया और लैपटाप को लाकर के रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे जमा किया गया। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को दिया गया और रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे आकर के अपने लैपटाप  को ले जाने कहा गया । जिस पर उक्त यात्री आज  रे सु ब पोस्ट बिलासपुर मे उपस्थित हुआ जिसके पास मौजूद कागजातों से लैपटॉप का मिलान कर तथा उचित पहचान पत्र आदि जमा करा कर उसके लैपटाप को उसको सही सलामत सुपुर्द किया गया  लैपटाप की कीमत लगभग 27000 रु है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!