July 2, 2022
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आरपीएफ आईजी ने बुलेट शो रैली का शुभारंभ किया
बिलासपुर. भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय रेलवे द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।जिसमें एक नई कड़ी का आगाज करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा द्वारा बुलेट शो -रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें आईजी ने बिलासपुर मंडल के 05 सुसज्जित बुलेट में सवार 10 रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों को बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में दिनांक 14/07/22 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आईजी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ऑटो चालक,रेलवे कुली, सफाई कर्मचारी, रेल कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात द्वारा सभी को संबोधित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जानकारी दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सभी स्टेशनों, शहर और गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं जैसे जिसमें वृक्षारोपण, यात्रियों को शुद्ध पेयजल, मोटरसाइकिल रैली ,खाना वितरण तथा अन्य महत्वकांक्षी कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने आम जन-मानस को भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु अनुरोध किया। कार्यक्रम में डीआईजी भवानी शंकर नाथ तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला और बिलासपुर जोन के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी और बल सदस्य उपस्थित हुए।