June 2, 2023
आरपीएफ ने ट्रेनों के महिला एवं दिव्यांग कोच में यात्रा करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया
बिलासपुर . महिला एवं दिव्यांगों यात्रियों के लिए आरक्षित कोचो में अनधिकृत रूप से अन्य यात्रियों द्वारा सफर करने से महिला एवं दिव्यांग रेल यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी होती है । इस तरह की शिकायते भी लगातार प्राप्त हो रही है । यात्रियों को उनकी यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, खासकर महिलाओ एवं दिव्यांगों यात्री के लिए द.पू.म.रेलवे सवेदनशील है ।
जिसके मद्देनजर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में दिनांक 25 मई, 2023 से 31मई, 2023 तक बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डलों में स्पेशल ड्राईव चलाई गया है । जिसमें दिव्यांग कोच में अनाधिकुत रूप से यात्रा करने वाले 217 लोगों (बिलासपुर-75, रायपुर-86 एवं नागपुर-56) एवं महिला कोच में अनाधिकृत यात्रा करने वाले 213 (बिलासपुर-81, रायपुर-79 एवं नागपुर-53) लोगों पर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है ।