ट्रेन में  यात्री के  छूटे सामान को आरपीएफ ने लौटाया

बिलासपुर. आरपीएफ कक्ष बिलासपुर द्वारा रेल मदद सूचना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि शिकायकर्ता ए.एस. कोहली का कहना है कि उक्त गाड़ी मे दो थैले छूट गये हैं उक्त सूचना प्राप्त होने पर गाड़ी बिलासपुर स्टेशन आगमन पर उनि मनीषा मीना साथ मे म.आर नेहा के द्वारा गाडी को अटेंड कर बी-4 को अटेंड कर थैलों का खोजबीन किया गया जिसके पश्चात दो नग पीले रंग के थैले पाये गये ।जिन्हें सुरक्षित रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाया गया एवं उक्त की सूचना से म सु.नि. कक्ष बिलासपुर तथा शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया गया, शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि कुछ समय वह आकर सामान ले जायेंगे।आज  उक्त व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुये एवं अपना नाम व पता अनिल सुरेश कोहली पिता सुरेश कोहली उम्र 29 वर्ष निवासी- ग्राम तोडईचा थाना तोडईचा जिला धुलिया (महाराष्ट्र) मोबाइल नंबर 8999765452 जो उक्त गाडी मे पीएनआर नंबर 18848335955 अंतर्गत भुसावल जंक्शन से रायपुर स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे उनके पास 06 बैग थे जिसमे से 04 उतार लिये एवं 02 थैले गाड़ी मे ही छूट गये ।जिसके पश्चात उक्त थैलों को यात्री के समक्ष खोलकर चेक कराया गया। एक थैले में इस्तेमाली कपड़े एवं खाने का सामान तथा दूसरे थले मे उनकी पत्नी का 01 लेडिस पर्स जिसमे जियो कंपनी का मोबाइल कीमती 5000/ का मंगलसूत्र 30000 /- रु तथा कुछ बच्चों के इस्तेमाली कपड़े इत्यादि सभी सामानो की व सोने अनुमानित कीमत 40000/- रू यात्री को सही सलामत उपस्थित गवाहों के समक्ष सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा रेसुब को धन्यवाद दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!