June 5, 2022
चांपा स्टेशन में यात्री का छूटा बैग RPF ने लौटाया
बिलासपुर. 4 जून को गाड़ी संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस में 01 यात्री नाम व पता प्रताप सिंह, पिता मोहित सिंह, उम्र 45, पता वार्ड्र नं. 22, शारदा बिहार, थाना मानिकपुर, जिला कोरबा (छ़ग), जिसका 01 पिठ्ठू बैग उक्त गाड़ी में चांपा रेलवे स्टेशन उतरने के दौरान गाड़ी में छूट गया, रेलवे सुरक्षा बल, चांपा द्वारा उक्त यात्री के छुटे हुए बैग को बरामद कर उसे, सुपुर्द किया गया। उक्त बैग में बाडी स्केनर मशीन एंव इस्तेमाली कपडे थे, यात्री द्वारा अपने सामान की कुल कीमत लगभग 100000/- (एक लाख रूपये ) बताते हुए इस त्वरित कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल, चांपा का आभार व्यक्त किया गया।