June 21, 2021
आरपीएफ स्टॉफ ने किया योग : सर्वश्रेष्ठ योग करने वालों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में मंडल मुख्यालय तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में आरपीएफ के अधिकारी तथा बल सदस्यों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों द्वारा जोर शोर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
जिस दौरान सभी बल सदस्यों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य हेतु योग का रास्ता अपनाने हेतु निर्देशित हुए इस कार्यक्रम में योग योग प्रतियोगिता भी मंडल मुख्यालय बिलासपुर में आरपीएफ के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सहायक सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर विवेक शर्मा द्वारा योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बल सदस्यों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बल सदस्यों को पुरस्कृत किया गया ।जिसमें प्रथम स्थान बिलासपुर पोस्ट की महिला बल सदस्य सीता अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्रधान आरक्षक लंबोदर नायक तथा तृतीय स्थान बिलासपुर पोस्ट हेड कांस्टेबल डीके तिवारी को प्राप्त हुआ । उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा वाले ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।