April 3, 2022
RRR फिल्म भारत की सुपरहिट हिंदी फिल्म साबित होगी : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
हिंदी सिनेमा बॉलीवुड पर इस टाइम टॉलीवुड ने पूरा कब्जा कर लिया है इस फिल्म को लेकर दोनों ही नायक तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार हैं जनता इनसे बहुत ही प्यार करती है । फिल्म ने ब्रिटेन साम्राज्य के आज के दौरान दो क्रांतिकारी लोगों पर आधारित है जो स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और ब्रिटिश सेना से सीधी लड़ाई लड़ाई है यह सिनेमा भारत में ब्रिटिश राज के दौरान के दो प्रसिद्ध क्रांतिकारी नेता के चित्रण पर आधारित है जो स्वतंत्रता के लिए किए गए लड़ाई के बाद इतिहास में महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए। तेलंगाना के जनजाति आंध्र प्रदेश के नेता,ब्रिटिश राज की खिलाफत वन नीतियों के लिए की और जनजाति के वास्ते लड़ाई की । फिल्म की फोटोग्राफी और एडिटिंग Editing बहुत अच्छी बनाई गई है साथ ही फिल्म में कई कैमरों का इस्तेमाल विभिन्न ढंग से किया गया है साथ ही उस समय ब्रिटिश राज के दिल्ली का पूरा मैप और सेट बहुत अच्छा फिल्मांकन किया गया है और यमुना नदी, चांदनी चौक,दिल्ली और भाग्यनगर का भी एक व्यापक सीन है जो सेट को बहुत अच्छी तरह बनाया गया। फिल्म में लड़ाई और टेक्निकल आग, भाले,तीर कमान की लड़ाई दिखाई है मेन महत्वपूर्ण जूनियर एनटीआर राव के द्वारा मोटरसाइकिल को दो बार उठाकर अंग्रेजों के फेंकने का एक नया ढंग से प्रस्तुत किया गया है जिसमें 4 कमरों का यूज़ हुआ है गीत भी बहुत अच्छा है एनटीआर में गाना देशभक्ति गीत बहुत अच्छी तरह गाया है जिसका फिल्मांकन बहुत अच्छे ढंग से किया गया इसको सीन को देखते हुए पुराने सालों की याद आ जाती है जिसमें सीनियर एनटीआर रामाराव ने इस तरह के देशभक्ति गीतों को याद आती है इसमें एक गाने का फिल्मांकन रूस में किया गया है राम चरण सुपर स्टार ने भी अपने अभिनय बहुत अच्छा काम किया है फिल्म में जूनियर एनटीआर राम चरण के साथ पूरी तरह एक अच्छे लीडिंग रोल में उनका साथ काम किया है लड़ाई भी साथ में गाने भी अच्छे फिल्म अच्छा देखते को मिला है अंग्रेज गवर्नर के रूप में किस कदर विदेशी ने काम किया है वह भी लगभग ठीक-ठाक है और ऐसे लगता है कि उनको एक्टिंग जानकारी थोड़ी सी कम थी। फिल्म पूरे टाइम दर्शकों को अपने पास बांध कर रखती है हर थोड़े के बाद कुछ मिनटों में लड़ाई के अच्छे सीन है । कंप्यूटर से बहुत अच्छी ग्राफिक मना कर जो शेरों से लड़ाई और जंगली जानवरों की लड़ाई भी बहुत ही अच्छे ढंग से कंप्यूटर में अच्छी ग्राफिक बनाकर बनाया गया है RRR Film 500सौ करोड़ रूपए से ज्यादा अधिक बिजनेस कर चुकी हैं मेरे हिसाब से पांच स्टार में पांच Star मिलने चाहिए । इस फिल्म में हिरोइन आलिया भट्ट ने काम किया है साथ में अजय देवगन ने भी एक सैनिक और फ्रीडम फाइटर का रोल किया