RRR ने इस कैटेगरी में जीता Golden Globe Award
RRR पिछले साल की सबसे शानदार और दमदार बिजनेस करने वाली फिल्मों में से एक है. साल के अंत से इस फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया जाने लगा. बता दें कि Alia Bhatt की RRR फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स की तरफ अपना पहला कदम रख लिया है. बता दें कि SS Rajamouli की यह फिल्म, जो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में दो कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थे, एक कैटेगरी में अवॉर्ड जीत चुकी है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने किस कैटेगरी में इतिहास रचा है..
RRR ने रचा इतिहास!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) दो कैटेगरीज में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में नॉमिनेटेड थी. इस समय यह अवॉर्ड फंक्शन जारी है और अभी-अभी यह अनाउंसमेंट हुआ है कि भारत की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है.
इस कैटेगरी में RRR को मिला Golden Globe Award
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के ट्विटर अकाउंट पर यह बात ट्वीट करके बताई गई है कि ‘RRR’ फिल्म को ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी’ (original song–motion picture category) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल गया है. गाना ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) है जिसे दुनिया भर में बहुत पसंद किया गया है. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भारतीय फिल्म को इस कैटेगेरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अवॉर्ड को रिसीव करने RRR की टीम वहां मौजूद है जिनमें डायरेक्टर SS Rajamouli, एक्टर्स Ram Charan, Jr. NTR और उनकी पत्नियां शामिल हैं. ट्वीट में आपको अवॉर्ड अनाउंसमेंट का वीडियो मिल जाएगा.