Rubina Dilaik ने की ‘Shakti : Astitva Ke Ehsaas Ki’ में सौम्या के किरदार में वापसी


नई दिल्ली. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki) सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. यह प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

2 साल बाद हुई सौम्या के किरदार में वापसी
वह शो में दो साल बाद लौटी हैं और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी. रुबीना कहती हैं, ‘एक अंतराल के बाद मैं एक नई भावना, नई शक्ति और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में अपनी वापसी कर रही हूं. यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है. मुझे कास्ट के साथ फिर से काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं शो में एक गजब के नए मोड़ के लिए भी उत्साहित हूं.’ रुबीना ने भी अपनी वॉल पर कुछ दिन पहले इस बात की हिंट देते हुए ये तस्वीर शेयर की थी.

किन्नरों और ट्रांसजेंडर्स के स्ट्रगल की कहानी
‘शक्‍त‍ि- अस्‍त‍ित्‍व के एहसास की’ सीरियल साल 2016 में कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था. यह टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से है. रुबीना इस शो में लीड रोल में थीं. कहानी दो बहनों सौम्‍या और सुरभ‍ि की है. सुरभ‍ि का किरदार इसमें रोशनी सहोता (Roshni Sahota) ने निभाया है. शो में एक किन्नर या ट्रांसजेंडर के सफर और संघर्षो को दिखाया गया है और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है. बता दें कि रूबीना कलर्स के इस शो में अगले हफ्ते से अपनी वापसी करेंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!