अवॉर्ड शो में छलक पड़े थे रुबीना के आंसू, इस वजह से बाथरूम में फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस
नई दिल्ली. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. लेकिन एक बार अवॉर्ड शो में कुछ ऐसा हुआ था कि वह बाथरूम में जाकर फूट-फूटकर रोने लगी थीं. रुबीना ने सालों बाद इस घटना का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब वह अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनती हैं.
अवॉर्ड शो के लिए थी बहुत एक्साइटेड
रुबीना (Rubina Dilaik) ने बताया कि एक बार वह अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए बहुत एक्साइडेट थीं. उन्होंने फंक्शन के लिए नए कपड़े भी खरीदे थे. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा, ‘उस समय मेरा शो टॉप पर था. उसकी रेटिंग 5.7 थी. मुझे लग रहा था कि मैं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली हूं. बहुत मेहनत किया था मैंने. इतना कॉन्फिडेंस आपमें होता है कि आपको सब पता होता है’.
बाथरूम में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस
उन्होंने आगे बताया कि अवॉर्ड ना मिलने से वह बहुत बुरी तरह टूट गई थीं. रुबीना (Rubina Dilaik) ने आगे कहा, ‘मैं अवॉर्ड फंक्शन में बैठी थीं और जैसे ही नाम का ऐलान हुआ. मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. मेरे आंसू रुक नहीं रहे थे. मैं फ्रंट रो से सीधे बाथरूम चली गई और रोने लगी. मैं उस वक्त मैं खूब रोई. मैं जानती थी कि यह मेरा है, लेकिन यह मुझे नहीं दिया गया. दो दिन बाद मुझे पता चला वह अवॉर्ड जो लड़की शो में मेरी बहन का किरदार निभा रही थी और वह हीरो को दे दिया गया क्योंकि कुछ दिन बाद दोनों विक्रम फडनीस के फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहे थे.’
अवॉर्ड शो में न जाने का खुद से किया वादा
रुबीना (Rubina Dilaik) ने आगे कहा कि तब मुझे समय आया कि आपके हुनर को एक ओर करने के पीछे असली मकसद क्या था. अवॉर्ड्स को इसलिए बांट दिया गया है, जिससे दूसरे शोज को भी पहचान मिले सके. वह आखिरी अवॉर्ड शो था. उस वक्त मैंने खुद से वादा किया कि अब मैं किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगी. गौरतलब है कि कि रुबीना (Rubina Dilaik) के कई टीवी शोज में काम किया है जिसमें ‘छोटी बहू’, ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’, ‘जैनी और जूजू’ और ‘देवों के देव महादेव’ शामिल हैं. इसके अलावा वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 14) का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसकी वह विनर भी बनी थीं.