बिहार में एसआईआर व अन्य मुद्दों पर सदन में हंगामा, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नयी दिल्ली. संसद को दोनों सदनों में विपक्ष ने कथित ‘‘वोट चोरी”, बिहार एसआईआर और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी की जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के एक मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे तक फिर कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। 2 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा, जिसके कारण कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की बैठक बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई जिसमें 12 विधेयकों को बिना चर्चा के या संक्षिप्त चर्चा के साथ पारित किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र में कार्यवाही में गतिरोध बनाए रखने पर विपक्षी दलों के प्रति निराशा प्रकट करते हुए कहा कि नियोजित तरीके से सदन के कामकाज में व्यवधान पैदा किया गया जो लोकतंत्र और सदन की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।