रक्तदान के लिए चलाएं व्यापक अभियान : कलेक्टर 

भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस का प्रमुख उद्देश्य जरूरत मंदो की सहायता प्रदान करना है। जिले में यह सोसायटी अपने उद्देश्यों को पूरा तभी कर सकता है जब उनके पास पर्याप्त दवाईयां और ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता हो। कलेक्टर ने सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि रक्त की पर्याप्त उपलब्धता होने से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को त्वरित सहायता मिलती है और उन्हें नया जीवन दान मिलता है। उन्होंने रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के लिए रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जिले में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एक बड़ा जिला है और उसके अनुरूप जिले में रेडक्रॉस की शाखा भव्य और गौरवशाली होनी चाहिये। इसके लिए कार्यकारिणी समिति को बड़ा और व्यापक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों को समिति के सदस्य बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति में पैट्रन सदस्य, वाईस पैट्रन और आजीवन सदस्य बढ़ाने, नवीन निर्माणाधीन सुपर मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सालय कोनी एवं नूतन चौक सरकण्डा में रेडक्रास के नए दवाई दुकान खोलने पर सहमति के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। साथ ही समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, श्री सौरभ सक्सेना सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!