अफगानिस्तान में रूस का रेस्क्यू मिशन जारी, छात्रों समेत 200 लोगों को निकाला

मॉस्को. रूस के सैन्य परिवहन विमानों ने शनिवार को अफगानिस्तान को राहत सामग्री की एक खेप की आपूर्ति करने के अलावा रूसी नागरिकों, अफगान छात्रों और कुछ अन्य लोगों समेत कुल 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

रक्षा मंत्रालय का बयान

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन आईएल-76 (Ilyushin Il-76) मालवाहक विमान मॉस्को के लिए उड़ान भरने से पहले ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान में रुकेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन विमानों में रूस और किर्गिस्तान के नागरिक सवार हैं, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे. इसके अलावा विमानों में रूसी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कुछ अफगान छात्र भी सवार थे.

पिछली उड़ानों में कुल 770 नागरिकों का किया था रेस्क्यू

अफगानिस्तान में पिछले कई महीनों से अलग अलग देश के लोग फंसे हुए हैं. ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए पिछली उड़ानों के जरिए मानवीय माल पहुंचाया गया था. अब तक रूस और अन्य पूर्व सोवियत देशों के कुल 770 नागरिकों को निकाला गया है.

वार्ता कर मॉस्को का दबदबा कायम

अफगान राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद अक्टूबर में मॉस्को ने अफगानिस्तान पर तालिबान और पड़ोसी देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को शामिल कर वार्ता की मेजबानी की थी. इसके जरिये मॉस्को अपना वर्चस्व कायम करने में सफल हो सका था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!