August 27, 2023
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के भरोसे पर भारतीय जनता पार्टी. असम विधायक
बिलासपुर . विधानसभा प्रवास पर आए असम राज्य के विधायक श्री भास्कर सरमा की उपस्थिति मे 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा मे प्रवेश कराया गया बिल्हा मंडल के कार्यकताओं की बैठक लिया गया उनके कार्यो की समीक्षा करते हुए।आज बिल्हा स्थित मंगल भवन मे
श्री सरमा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को मोदी के विचार धारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर ध्यान देते हुए पार्टी को आगे बढ़ना है और वर्तमान काँग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ मे हरा कर भाजपा सुशासन को वापस लाना है इसलिए हमे पार्टी चुनाव मे जो भी कार्य सौंपेगी हम उसमे सौ प्रतिशत खारे उतरेंगे, बैठक मे आए सभी कार्यकताओं ने एक साथ हाथ से हाथ जोड़ ये प्रण लिया। इस बैठक मे कार्यक्रम संयोजक नरेंद शर्मा, सह संयोजक डॉ देवेन्द्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोमेश तिवारी जी, श्रीमंती राधिका जोगी, अशोक कौशिक, जितेन्द्र जोगी, छोटेलाल शर्मा, घनश्याम कौशिक,मनोज वर्मा,पुनीता डहरिया, वंदना, कृष्ण चन्द्र महापात्र, सतीश शर्मा, इन्द्रजीत क्षत्रिय, राजेश्वरी गुप्ता, नरेन्द्र सनाढ्य, कमल मरावी, केतन वर्मा,परमेश्वर राजपूत,मोहन राजपूत, मोहन ढोरिया सहित मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।