March 21, 2024
सिरगिट्टी में हुए घृणित कार्य से दुखी समाज सेविका सपना सराफ ने दी नन्ही परी को श्रद्धांजलि
बिलासपुर। सिरगिट्टी में हुए घृणित कार्य के चलते तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में गहरा दुख व्यक्त करते हुए समाज सेविका सपना सराफ ने दोषी पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए नन्ही परी को विन्रम श्रद्धांजलि दी है। सभी साथियों ने कहा कि इस घृणित कार्य करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जानी चाहिए बिलासपुर का हर नागरिक का पिड़ित परिवार के साथ है हमारा पुरा संगठन नन्ही परी को न्याय दिलाने में सभी संगठनों के साथ है