November 24, 2024

सुरक्षित भव: फाउंडेशन 9 वर्षों से लोगों को करा रही यातायात नियमों का पालन


रायपुर. 21 विश्व रेकॉर्ड के साथ लगातार कार्य करती आ रही, विश्व की एकमात्र ऐसी समाजसेवी संस्था है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर शहर से सुरक्षित भव: फाउंडेशन के नाम से जानी जाती है । यह संस्था लगातार 9 वर्षो से यातायात के नियमों के प्रति एवं जनता में अनुशासन लाने हेतु अपने खर्च पर, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक रेडियो के माध्यम से राहगीरों को लगातार जागरूक करती आ रही है। एक स्मार्ट सिटी की कल्पना केवल साफ एवम सुंदर शहर नहीं होता है बल्कि वहां के रहने वालो को अनुशासित एवं नियमों के प्रति जागरूक रहने पर ही वह स्मार्ट सिटी कहलाता है। संस्था की पूरी टीम छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 मुख्य शहरों से अपने लगातार कार्य को करती आ रही है । इस सामाजिक कार्य को गति देने के उद्देश्य से संस्था के सदस्य सरदार मनदीप सिंह को संस्था के डायरेक्टर के रूप में जोड़ा गया और उन्होंने अपना कार्यभार संभाला । सभी सदस्यों ने सरदार मनदीप सिंह को डायरेक्टर के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में शुभकामनाएं और बधाई दी । इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन संदीप धूप्पड़, डायरेक्टर पूजा धूपड़, गुलशन मारवाह, केशव राव, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव सुरेश अग्रवाल, लक्ष्य टारगेट, भारती मिश्रा, बी. के.राजकुमार, बाबु भाई, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर,सोनिया सोनी, जीतेन्द्र सेठिया, सुरेन्द्र शर्मा , खेमराज सोनी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीजल पेट्रोल महंगाई के खिलाफ गुरूनानक चौक में कांग्रेस ने किया सांकेतिक चक्काजाम
Next post माधव राव सप्रे सार्द्ध शती पर हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी आज
error: Content is protected !!